गोपीगंज, भदोही। स्थानीय थाना कोतवाली गोपीगंजअंतर्गत तिलंगा एवम मदनपुर गांव में हुए मारपीट की घटना में कुल 4 लोग घायल हो गए तथा इसी तरह मदनपुर कोइरौना में हुए आपसी विवाद की घटना और मारपीट में एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया जहां उनका उपचार उपरांत मेडिकल मुआयना भी किया गया मैं गोपीगंज थाना कोतवाली में तहरीर देकर मकदमा कायम कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन संबंधी विवाद एवं आपसी रंजिश वन विभाग की घटनाओं में हए मारपीट के दौरान घायल अरुण कुमार पांडे 30 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद व जय शंकर पांडे 35 वर्ष पुत्र कैलाश नाथ पांडे खानापुर तथा श्याम जी शुक्ला 35 वर्ष पुत्र हरिहर नाथ शुक्ला मदनपुर कोइरौना पिंटू दुबे उफ धर्मेंद्र कुमार दुबे 27 वर्ष पुत्र शिव शंकर दुबे व सरोज दुबे पुत्र शिव शंकर दुबे तिलंगा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार के दौरान मडिकल मुआयना व उनकी प्रार्थना की स्थानीय कोतवाली गोपीगंज में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया स्थानीय पुलिस प्रशासन मारपीट की घटना की जांच कर रही है ।
लेकर हुई मारपीट में 5 लोग घायल जमीन संबंधी और आपसी विवाद को
• Mahendramani Pandey