भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की काव्य गोष्ठी संपन्न


भारतीय जनभाषा प्रचार समिति (बहुभाषी काव्य गोष्ठी) एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि, श्री त्रिभूवन कौल जी ने की तथा मुख्य अतिथि पुरवैया व 'संगीत साहित्य मंच के संस्थापक श्री रामजीत गुप्ता जी रहे। मंच संचालन का कार्यभार अखिल भारतीय साहित्य परिषद के उपाध्यक्ष व संयोजक श्री आर पी सिंह रघुवंशी एवं वरिष्ठ गज़लकार व संस्था सचिव श्री एन बी 2 9 सिंह नादान जी ने में पदार्पण करने वाले कवि,लेखक, गीतकार,गजलक र क्रमशः श्री टी आर खुराना,श्री भुवनेन्द्र सिंह विष्ट जी,श्री त्रिलोचन सिंह अरोरा,श्री कुलदीप सिंह दीप , श्री उमाकांत वर्मा,श्री विनय शर्मा 'दीप' ,श्री हरी शंकर पांडे,ओम प्रकाश सिंह,श्रीमति शिल्पा सोनटक्के,श्रीमती आभा दवे,श्रीमती सुधा बहुखंडी,श्रीमती अनिता रवि,श्रीमती सुनिति कासिकर, हिन्दी साहित्य परिषद महाराष्ट्र साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित श्री पवन तिवारी,श्री श्रीराम शर्मा,श्री राधाकृष्ण मोलासी,गीतकार,पत्रकार श्री संतोष कुमार पाण्डेय,श्री अश्विनी कुमार यादव, श्री अनिश कुरैशी,श्री नागेन्द्र नाथ गुप्ता,श्री लालमन यादव,श्री ज्ञानचंद्र कविराज.श्री लोकनाथ तिवारी 'अनगढ़ ,डाक्टर वफ़ा सुल्तानपुरी,श्री श्रीनाथ शर्मा,श्री किशन दयाराम,श्री नागेन्द्र नाथ गुप्ता ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महापंडित राहुल सांकृत्यायन फाउंडेशन लाइब्रेरी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के संस्थापक श्री संतोष कुमार यादव का सम्मान कर उन्हें उपस्थित कवियों की कृतियों की प्रति संकलित कर उनके हाथों में सौंपी गयी जो पुस्तक संग्रहालय में रखी जायेगी व भविष्य में एक यादगार बनेगी । अंत में संयोजक श्री रामप्यारे सिंह रघुवंशी जी ने आये हुए सभी अतिथियों,साहित्यकारों एवं पत्रकारों का आभार प्रकट कर धन्यवाद समिति देकर काव्य गोष्ठी का समापन किया ।