अचेतावस्था में मिली एक युवती

ज्ञानपुर, ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन अचेतावस्था में मिली एक युवती गोपीगंज भदोही कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन स्थित गोपालपुर निवासी संध्या दुबे 45 वर्ष पत्नी बादल दुबे ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पड़ी रही आसपास के लोगों ने सो नंबर को सूचना देने के उपरांत हरकत में आए 100 नंबर प्रशासन तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया जहां पर उपचार के 4 घंटे के बाद वह होश में आई तो बताती रही कि हमारे पति दवा के बहाने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए उसी स्थिति में वही पर भटकती रही कुछ वांछनीय लोगों ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर अनहानी करने की नियत से किया था तब तक गोपीगंज ज्ञान के लिए ट्रेन आ रही थी उसमें लड़खड़ाती हुई युवती संध्या दुबे सवार हो गई ज्ञानपुर रोड तक पहंचते-पहंचते वह बेहोश हो गई थी बताया जाता है कि उसमें कुछ सवाल लोगों ने गोपी गंज के रेलवे स्टेशन पर उतार दिया जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है