गोपीगंज (भदोही) थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत गुरुवार को प्रातः 7:30 बजे सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता जहां गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं ट्रक से कुचलकर बाईक पर पीछे बैठे पुत्र की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बाल क के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।वही हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने पिता को अन्यत्र रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जीटी रोड पावर हाउस के पास के निवासी फखरुद्दीन उर्फ पप्पू 35 वर्ष अपने पुत्र 8 वर्षीय पुत्र अजलान को बाइक पर बिठाकर आज ससुराल से वापस घर लौट रहे थे। वह जैसे ही नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुंचे कि सामने से तेज रफ्तार से एक बोलेरो ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। जिसके चलते बाइक असंतुलित होकर ट्रक संख्या यू0पी070 बीटी 3346 से जा टकराई। ट्रक के चपेट में आने से जहां अजलान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाईक चला रहे पिता फकरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।धक्का मारने वाली बुलेरो
ट्रक से कुचलकर पुत्र की दर्दनाक मौत, पिता रेफर
• Mahendramani Pandey